ब्लॉग कैसे बनाये? अगर आप Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा या जानते होंगे, तो आपको जरुर पता होगा के आप एक blog या website के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आज की दुनिया का सबसे अनोखा अबिस्कार है Internet. Online world का सबसे बड़ा popular चीज़ है websites and blogs.
आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारे solutions मिलता है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ नहिं है.
पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पे search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग अलग websites और blogs देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन website/blog के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है. तो चलिए जानते है अपना अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें.
ब्लॉग क्या होता है?
Blog का concept website से पूरा अलग होता है. Blog एक knowledge का जरिया होता है. मान लीजिये आपका एक company है जिसमे आप कुछ products बनाते हैं. आपने उसके लिए एक website भी बना लिया. पर आपके products के बारे में बाहरी दुनिया में promote करने में blog मदद रता है.
उन products के details आप blogs के जरिये share करते है, इसीलिए blogging इतना popular है. आप जब गूगल में किसी चीज़ के जानकारी केलिए search करते है, तो ज्यादातर results blog का ही आता है. तो आपने basic चीज़ समझ ही गया होगा के ब्लॉग क्या है.
2020 में ब्लॉग कैसे बनाये
Free blog वो होता है, जिसमे आपको एक भी पैसे खर्च करना नहिं पड़ता. आपको अगर blogging सीखना है, तो पहले आपको free से सुरु करना चाहिए. जब आप अछे से उसका concept समझ जाओ, के वो काम कैसे करता है, फिर आप उसमे invest कर सकते है.
Free blog बनाने केलिए 2 popular platforms है; Blogger और WordPress. मैंने आपको पिछले post में details में बता दिया था के Blogger vs WordPress में क्या अच्छा है और क्या बुरा. तो हम आज जानेंगे के free blog kaise banate hai.
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
मैंने आपको पिछले लेख में बता दिया थे के Blogger (Blogspot), Google का product है. तो उसमे account बनाने की कोई जरुरत नहिं है. अगर आपका एक gmail account है तो आप उसके जरिये उसे access कर सकते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं.
1. अपनी computer में कोई सा भी web browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.
2. यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login केलिए न पूछे.
3. Login करने के बाद वहां आपको “Create a new blog” का window दिखाई देगा. या फिर left side में “New Blog” के नाम से एक button मिलेगा. यहाँ click करिए.
4. आपको आपका ब्लॉग का “Title” डालना होगा. ये आपके ब्लॉग का नाम होने वाला है. उसके बाद Next पे क्लिक करें.
5. अगले स्टेप में आपको “Address” देना होगा जो यूनिक होना चाहिए. अगर अपना name unique है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. उसके बाद Next पे क्लिक करें.
6. अगले स्क्रीन में आपको आपका “Display name” देना है, जो की आपका प्रोफाइल नाम है. उसके बाद “Finish” पे क्लिक करें.
अब आपका blog रेडी हो गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है, jaise injoy143.blogspot.com. Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
WordPress में blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है. तो चलीये सुरु करते हैं.
1) अपनी computer में www.wordpress.com के website पर जाईये.
2) वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website केलिए और दुशर है Blog केलिए. दोनों में कुछ फरक नहिं है, बस आपको website और blog के हिसाब से अलग अलग theme select करने का मौका देता है. आप कोई सा भी option select करिए.
3) मैंने “Blog” select किया और next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछता है. मैंने यहाँ “Writing & Books” select किया.
4) Next page में आपकी category का sub-category दिखायेगा. आप कोई सा भी select कर लीजिये.
5) फिर आपको एक theme select करना होगा, जो आपकी blog का design होगा.
6) Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो. फिर आपको “Free” के option में click करना होगा.
7) Plans page में “Free” का option select करिए.
8) अब आपको अपनी account क्रिएट करना है. यहाँ बस आपको अपनी email id और password डालके “Create My Account” button पे click करना है.
अब आपकी WordPress blog तेयार है. बस आपको एक बार आपकी email account खोलके WordPress का email verify करना है. आपकी website/blog .wordpress extension के साथ आता है. आपको जब भी अपनी account में login करना हो तो आप wordpress.com के जरिये कर सकते हैं.
पर इसमें यह दिक्कत है के आप उसको अपने मन मुताबक कस्टमाइज नहीं कर सकते. उसके लिए आपको self-hosted वर्डप्रेस इस्तिमाल करना होगा. उसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरीरत पड़ेगा. एक बार आप यह दोनों खरीद लें तो आप यहाँ क्लिक करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की प्रक्रिया जान पाएंगे.
आप इन्टरनेट पे जितने सारे बड़े ब्लोग्स और न्यूज़ साइट्स देख रहे है, लगभग सारे इसी प्लेटफार्म पर बनाये गए है. अगर आप बस इसे चलाना सीखना चाहते है तो आपके लिए फ्री वाला ठीक है.
ब्लॉग कैसे लिखें
आपको ब्लॉगर ब्लॉग के निचे एक (+) का सिंबल दिखेगा और वर्डप्रेस में New → Post में जा कर आप ब्लॉग लिख सकते हो. यहाँ निचे एक वीडियो दिया गया है के आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस में आर्टिकल कैसे लिख सकते हो जो गूगल में रैंक करेगा. इसे जरुर दखे और अपने ब्लॉग में अप्लाई करें.
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?
उम्मीद है के आपको ब्लॉग कैसे बनाये समझ आ गया होगा. यह बहुत ही आसान है. बस आपको कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए, आप मुझे पूछ सकते हो. जितना हो सके में हेल्प करने की कोसिस करूँगा. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे शेयर करे और उन्हें भी अपना ब्लॉग बनाने में मदद करे.
Nice blogger
ReplyDeleteThakur so much very help full this blog and thanks you...
ReplyDeleteTechnological innovations are always surfacing, and some of them will have a tremendous impact on your business. If you’re one of the first to embrace high-tech discoveries, you’re more likely to beat your competitors and dominate your market cisco certified tutorial
ReplyDeletehttps://athemes.com/collections/free-wordpress-themes/
ReplyDelete38 Best Free WordPress Themes 2022
https://templateyou.com/free-one-page-blogger-templates/
ReplyDelete5
10 Best Free One Page Blogger Templates In 2022
microsoft-office
ReplyDeleteACL
NAT
ccna ppt5
ccna ppt4
ccna ppt3
ccna ppt2
ccna ppt1
OSPF T
EIGRP T
RIP T
Default routing T
All T
DHCP TELNET T